हरदा में करनी सेना पर हुए लाठीचार्ज के बिरोध में 10 हजार लोगो ने की मौन रैली

जैसा की हम सबको ज्ञात है की 12 – 13 जुलाई को करनी सेना द्वारा हुए धरना प्रदर्शन में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की गयी थी जिसके बिरोध में आज 19 जुलाई को मौन यात्रा का आयोजन किया गया जो की करनी सेना के अहबान में एवं सर्बसमाज के द्वारा किया गया। प्रशासन से मांग की गयी की सम्बंधित पुलिस अधिकारियो को निलंबित किया जाये नहीं तो ये एक आंदोलन की शुरुआत होगी।

इस यात्रा का नाम न्याय यात्रा एवं मौन रैली रखा गया जो की राजपूत समाज और सर्वसमाज के लोगो द्वारा आयोजित किया गया जिसमे सर्वसमाज के आह्वान पर सभी व्यापारियों द्वारा पुरे हरदा जिले का बाजार बंद रखा गया जिसमे करनी सेना को पूर्ण रूप से सफलता मिली इससे यह संदेश गया की यह किसी एक समाज का मुद्दा नहीं है ये किसी के साथ भी हो सकता है।

न्याय यात्रा में सभी समाज के लोगो के अध्यछ उपास्थि रहे जिसमे गौर समाज ,एवं ब्राह्मण समाज और सर्बसमाज ने हिस्सा लिया ,

इस यात्रा में किसी भी प्रकार से कोई भी नारेबाजी नहीं की गयी जो की राजपूत की सभ्यता को दर्शाता है,पुलिस ने जिस तरह लोगो को बर्बरता से पिटा था उसका बिरोध मौन रूप से और हाथ में काली पट्टी बांध कर किया गया।

सुबह से ही रहे बाजार बंद

जिस प्रकार से करनी सेना द्वारा और सर्व समाज के द्वारा हरदा बंद का आह्वान किया गया बैसे ही लोगो ने भी इसपर सहमति जताकर बाजार को बंद रखा और रैली पूर्ण रूप से सफल बनाने में मदद की।

सुबह से ही बाजार बंद रहे

हरदा बिधायक भी रहे मंच पर मौजूद

करनी सेना परिवार के साथ हरदा बिधायक भी मौजूद रहे साथ ही उन्होंने पुलिस के द्वारा हुई लाठी चार्ज की निंदा की और सख्त से सख्त कार्यबाही करने के लिए साथ देने का वादा किया जिससे की राजपूत समाज में हरदा विधायक के प्रति खासी सम्बेदनाये जुड़ गयी जिससे आने बाले समय में बिधायक जी को फायदा हो सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा भी रहे मौजूद

करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा भी मौजूद रहे जिन्होंने रैली को संचालित करने में मदद की और साथ ही करनी सेना और राजपूत परिसद के लोगो का आत्मबल बढ़ाया।

प्रशासन को दिया सीधा शांति सन्देश

जैसा की प्रसाशन द्वारा 13 जुलाई को लाठी चार्ज किया गया उलट करनी सेना और सर्व समाज द्वारा प्रसाशन को शांति सन्देश दिया गया।

Post Comment