Harda Mandi में बम्पर आबक -1 दिन में 35 हजार क्विंटल अनाज आया ,
हेलो दोस्तों हरदा की कृषि उपज Harda Mandi इन दिनों जोर शोर से काम में लगी हुई है , किसान भी भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए मंडी पहुंच रहे है ,ट्रेक्टर की लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हे , इस बार शुक्रबार को 1500 से ज्यादा ट्रालियां 35 हजार क्विंटल अनाज लेकर बिक्री के लिए पहुंचे।

Harda Mandi: हरदा मंडी भाव
दोस्तों हरदा मंडी में इस समय गेहू की फसल की बिक्री जोर शोर से चल रही है और इसका भाव अभी 2600 RS प्रति क्विंटल चल रहा है , साथ ही समर्थन मूल्य की बात करे तो ये 175 rs ज्यादा में बिक रहा है ,
यहाँ पर नकद भुगतान मिल रहा है साथ ही बेहतर दामों के देखते हुए कई किसान नर्मदापुरम से भी आ रहे है और कुछ खंडवा से भी आ रहे है साथ ही कुछ किसान अलग अलग जिलों से हरदा पहुंच रहे है।
Harda Mandi:हरदा मंडी में अगली नीलामी कब होगी
सूत्रों की माने तो अगली नीलामी अगले मंगलबार को होना है ,यहाँ रोजाना 1000 ट्रालियां आ रही है और साथ ही बेहतर दाम में बेचीं जा रहे है ,
रिपोर्टर आदित्य राजपूत को एक किसान जो की सोडलपुर से है राजेश गहलोत जी ने बताया की इस समय मंडी अपने पीक पर है अच्छी गुणबत्ता बाले गेहू 2600 Rs क्विंटल तक बिक रहे है ,साथ ही किसान ने बताया की मंडी में और भी ब्यबस्थाये उन्हें पसंद आई जैसे की गर्मी को देखते हुए साफ पानी ठन्डे पानी की उत्तम ब्यबस्था और नए नए पेड़ो के लगने से छाब की ब्यबस्था उत्तम रही है ,
Post Comment