भैरोपुर पंचायत फिर से चढ़ा भ्रस्टाचार की भेट-गांव बालो ने कार्यवाही करने के लिए किये दस्ताबेज तैयार

जनपद पंचायत सिवनी मालवा की भैरोपुर पंचायत का मामला फिर से गरमा रहा है युवाओ द्वारा भ्रस्टाचार की शिकायते की जा रही है जैसे की ज्ञात है बिगत 2021 में भैरोपुर पंचायत में भारी भ्रस्टाचार हुआ था जिसमे तत्कालीन सरपंच श्री गणेशराम पटेल और सचिव श्री तवर और साथ ही रोजगार सहायक सतीश दास पर प्रशासन की गाज गिरी थी जिसमे रोजगार सहायक को तत्काल निलंबित कर दिया गया था ,ठीक उसकी प्रकार यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है ,

युवाओ ने फर्जी बिलो को लेकर कार्यबाही की मांग

जैसा की हमें अवगत कराया गया है की भैरोपुर पंचायत में फर्जी बिलो के जरिये रूपये निकाले जाने की बात की जा रही है जिसमे कुछ बिल सरपंच श्रीमती रजनी लोवंशी के पति के खाते में आहरण किये गए है , हमें कुछ बिल युवाओ के द्वारा साझा किये गए है ,

JCB चलवाकर बिना साफ सफाई कराये निकाल लिए 15600 Rs

लोगो का कहना है की भैरोपुर पंचायत में सचिव द्वारा फर्जी JCB चलवाकर और फर्जी ट्रेक्टर चलवाकर सफाई कराइ गयी जो की सिर्फ कागजो पर की गयी है बास्तव में सफाई कही भी नहीं की गयी और आठ घंटे JCB चलाने का बिल लगा दिया गया जो की बास्तव में एक भ्रटाचार है ,

फर्जी मस्टरोल चलकर एवं फर्जी मजदुर बनाकर निकाल ली राशि

कुछ बिल ऐसे भी आये हे जिसमे फर्जी मस्टरोल चलाकर राशि निकाल ली गयी साथ ही जो ब्यक्ति बास्तव में मजदुर नहीं है किसी अच्छे घर से ताल्लुक रखने बाले ब्यक्ति को मजदुर बनाकर उसके खाते में राशि आहरित कर ली गयी ,जिसमे गांव के ही शुभम सिंह राजपूत का कहना है की इन लोगो ने पहले भी इसी तरह पंचायत को चपत लगायी थी जो की इस बार भी दोहराया जा रहा है ये कही तक हमें मान्य नहीं है इसपर हम कार्यवाही करेंगे।

जैसा की मस्टरोल में साफ दिखाई दे रहा है की मनरेगा मजदुर अजय कुमार और मनीषा बाई द्वारा 30 / 06 /2022 को नदी से लेकर निपानिया मार्ग तक पेड़ लगाए गए हे जो की बास्तव में सिर्फ कागजो पर है बास्तविक्ता में ये पेड़ कही भी नहीं है न ही इन लोगो के द्वारा ये पेड़ लगाए गए है।

फर्जी बेरोजगार भत्ता रिस्तेदारो को दिया जा रहा

जैसा की अवगत कराया गया है की अपने रिश्तेदारों के नाम मनरेगा में जोड़कर मनरेगा के तहत जो काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है उन्हें अपने परिचित दोस्तों या रिश्तेदारों के खाते में दिया जा रहा है इस मामले को गांव के ही एक युवा सुभाष राजपूत ने उठाया है जिन्होंने पिछली पंचायत में हो रहे भस्टाचार को उजागर किया था ,उन्होंने कहा की गांव में बहुत से लोग है जो की बेरोजगार है जिन्हे असल में इसका लाभ मिलना चाहिए उन्हें ये लाभ नहीं दिया जा रहा है जो की गलत है , अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम जल्द ही सारे सबूतों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।

गांव की सफाई की स्थिति

कुछ युवाओ द्वारा गांव की सफाई की स्थिति पर बात करने पर पता चलता है की गांव में सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी हे कही भी सफाई का नामोनिशान नहीं है सिर्फ हर महीने फर्जी सफाई के बिल लगा दिए जाते है और राशि निकाल ली जाती है जिससे ग्रामीणों में भरी आक्रोश है ,

सफाई देखने पर कुछ इस तरह का नजारा दिखाई देता है।

स्वतंत्रता दिवस पर फर्जी बिलो के द्वारा निकाली गयी राशि

एक और मामला सज्ञान में आया है जिसमे की युवा शुभम राजपूत का कहना है की इन लोगो ने हमारे स्वतत्र होने के पर्व को भी नहीं छोड़ा जिसमे इन्होने फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित कर ली जो की बास्तव में किसी टैंट के बिल के द्वारा की गयी शुभम ने बताया की में कुछ सालो से गांव में ही रहता हु और हर साल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होता हु पर मुझे कभी भी टैंट या इतनी ज्यादा चीजे नहीं दिखाई दी जो इन बिलो में दिखाई गयी है हम उस बिल की प्रति आपको दे रहे है जिसमे आप साफ देख सकते है की सीलिंग 14 *500 =8000 रूपये निकाले गए जो की बिल ही गलत है ,

शुभम ने हमें बताया की ऐसे ही और बिल अभी सामने आएंगे ,और कार्यवाही करने की बात कही है ,इनका कहना है की जिस दिन हम स्वतत्र हुए थे उस दिन को भी इन लोगो ने नहीं छोड़ा और भस्टाचार की भेट चढ़ा दिया। इससे उन्हें सचिव और सरपंच पर काफी निराशा है।

बिल की प्रति।

भैरोपुर गांव में कार्यरत मनरेगा मजदुर लिस्ट

भैरोपुर में कार्य करने बाले मजदूरों की लिस्ट हम आपके लिए साझा कर रहे है ,जो की हमें जनपद से प्राप्त हुई है इसमें सारे नाम है जिन्हे मनरेगा के तहत मजदूरी मिल रही है PDF डाउनलोड करे

Post Comment