पड़ताल-भैरोपुर पंचायत में निकले सफाई के नाम के लाखो रूपये -धरातल पर सफाई का नामोनिशान नहीं

जैसा की भैरोपुर पंचायत में बिगत दिनों से खबरे आ रहे है की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है उसके चलते सफाई की पड़ताल की गयी जिसमे देखा गया की सफाई सिर्फ कागजो पर ही सिमित है ,और साथ ही ग्राम सरपंच ने अपने पति के खातों में सफाई की राशि का गलत आहरण किया जो की राशि हजारो में है ,JCB चलाकर 8 घंटे कार्य कराया गया पर गांव बालो का मानना है की सफाई के लिए JCB चलते हमने नहीं देखा।

सफाई के नाम 15600 RS निकाल पंचायत को लगायी चपत

जैसा की पुरे देश में एक नारा बुलंद है एक कदम स्वछता की और पर भैरोपुर में यह कदम कही और ही चलते नजर आ रहे है , सफाई के नाम पर हो रही धांधली से गांव बाले खासे नाराज है और साथ ही जानकारी जुटाकर और बिलो की पड़ताल करके कार्यबाही की बात की जा रही है ,बिलो में हो रही धांधली को लेकर पड़ताल की गयी तो पाया गया की गांव में JCB चलाकर सफाई कराइ गयी जो की सिर्फ कागजो पर है।

भैरोपुर में सफाई की स्थति

कुछ फोटो के माध्यम से आप सफाई की स्थति देख सकते है -काफी गंभीर स्थति है –

पड़ताल करने पर पाया गया नालियों में कचरा ऐसा जमा है जैसे सालो से इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया बस इनकी सफाई के नाम से तगड़ा पैसा पंचायत से निकला गया।

गांव के ही युवा रोहित राजपूत ने बताया की पूरे गांव में सफाई की यही स्थिति है कुछ जगह तो और भी बुरी हालत है ,कचरे के नाम से जो पैसे निकल रहे हे अगर उनका आधा भी गांव में खर्च किया जाता तो गांव में हर जगह सफाई देखने को मिलती।

नालियों में भरा है सालो से मलवा ,JCB ने कागजो पर पूरा साफ़ कर दिया

नालियों में भरा हुआ मलवा सालो से जमा है जैसे इनकी कभी सफाई नहीं की गयी ,गांव बालो में जागरूकता लाने के लिए गांव के ही युवा शुभम राजपूत ने बेडा उठाया है की गांव को आदर्श गांव बनाना है भले हमें हमारी बातो को मंत्रालय तक भेजना पड़े ,पहले भी इसी तरह भ्रस्टाचार चल रहा था जिसकी आवाज उठाई थी जिसमे मिलीजुली कार्यबाही देखने को मिली थी

इस बार बड़ी कार्यबाही करने की बात कही जा रही है।

गांव के ही युवा दिनेश राजपूत ने बताया की दिनों दिन भ्रस्टाचार अपनी जड़े फैला रहा है इसको रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेगे बहुत सालो से हम गंदगी में जीते आ रहे है गांव में यह स्थिति बहुत सालो से बनी हुई है ,पूर्व सरपंचो और सचिवों के द्वारा भी भारी भस्टाचार किया गया उन्होंने बताया की हमारी यही मांग है की गांव में भ्रस्टाचार न हो और हर हितग्राही को अपना हक़ मिले।

सफाई की स्थिति –

गांव के ही युवा ने एक वीडियो साझा किया है जिसमे आप देख सकते है सफाई की स्थिति –

बिना सफाई निकाल लिए आशीष कुशवाह के खाते में 7880 RS राशि कहाँ गयी पता नहीं

युवाओ द्वारा जानकारी दी गयी के गांव में कुछ दिनों पहले 21 जुलाई 2025 के दिन कागजो पर सफाई कराकर आशीष कुशवाह के खाते में 7880 RS की राशि निकाल ली गयी पर सफाई कही भी नहीं की गयी ,लोगो का कहना है की हम किसी भी आशीष कुशवाह को नहीं जानते जिनके नाम से यह राशि निकली है।

साफ देख सकते है की सफाई के नाम का बिल लगाया गया और साथ ही उमसे ट्राली भाड़ा और JCB भाड़ा का भुगतान किया गया जो की बास्तब में कागजो पर है।

नकली तालाब बनाकर नकली मजदुर खोद रहे तालाब 21000 की राशि गटकी

गांव के युवा शैलेन्द्र राजपूत द्वारा बताया गया की हमारे गांव में पानी की समस्या न के बराबर है नहर के माध्यम से सिचाई की जाती है ,पर देखने को मिल रहा है किसी अमरा बाई के यहाँ तालाब खुदाई चल रही है और इसकी राशि भी भुगतान की जा रही है , पर यह तालाब कही पर भी नहीं है इसमें कई मजदुर मिलकर 21000 RS तक मजदूरी ले चुके है और यह कार्य अभी भी निरंतर चल रहा है और साथ ही यह तालाब एक रहस्य बना हुआ है ,और गांव बालो में तालाब देखने की काफी उत्सुकता है।

मर्स्ट्रोल में साफ देख सकते है हाल ही में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत भैरोपुर में कई फर्जी मजदुरो ने खेत में तालाब निर्माण करके खाते में हजारो की राशि प्राप्त की ,पड़ताल में पाया गया की तालाब का नामोनिशान नहीं है।

सफाई की बिल जो की सिर्फ कागजो पर –

इसके अलावा और भी बिलो की कॉपी मिली है जो सफाई के लिए लगाए गए है।जिसमे अधिकतर बिलो की राशि 10000 से ऊपर है।

आदर्श गांव बनाने का है सपना

गांव के ही एक युवा सुभाष राजपूत का कहना है की उनका सपना है की गांव को आदर्श गांव बनाना है और भ्रस्टाचार मुक्त करना है ,साथ ही उनका कहना है की गांव में बहुत सालो से लोगो की अनदेखी के कारण सचिव और सरपंच फल फूल रहे है उनकी हर कामो में भ्रस्टाचार पकड़ में आ रहा है कोई भी काम बिना भ्रस्टाचार के पूरा नहीं होता गांव में जाने पर सफाई कही भी देखने को नहीं मिलती।

उनका कहना है की बहुत सालो से बाहर रहते है हम 4 दिन के लिए गांव में जाते है पर ऐसा लगता है जैसे गांव पहले अच्छा था पर अभी स्थिति बहुत ख़राब हो चुकी है जगह जगह नालिया रोड पर बह रही है लोगो के घरो का पानी रोड पर निकल रहा ,उन्हें सचिव से काफी नाराजगी है।

लगभग 1.5 लॉख की सफाई कागजो पर हो चुकी है

गांव के युवा राजू राजपूत और ऋषि पालीवाल का कहना है की लगभग 1.5 लॉख रूपये की सफाई कागज पर हो चुकी है उन्होंने बताया की बिगत 2021 में हमने आवाज उठाई थी और गांव से भ्रस्टाचार ख़त्म कर दिया था पर नए सरपंच और सचिव के आने के बाद बही सिलसिला फिर से चालू हो गया है जिसकी हम आलोचना करते है ,उन्होंने बताया हमारी मांग है की जो कागजो पर सफाई की गयी है बही बस्तिकता में होना चाहिए ।

भैरोपुर में सफाई की गंभीर स्थति के कुछ द्रष्य –

पड़ताल करने पर पाया गया की भैरोपुर में जिस तरह से रुपयों का आहरण करके राशि का गमन किया गया है उसका आधा भी अगर खर्च हो जाता तो स्थिति ठीक रहती ,कुछ उदाहरण तस्वीरों में माध्यम से –

रोड पर बहता गन्दी नालियों का पानी
नालियों की हालत

गांव में हो रहे भ्रस्टाचार को लेकर युवक काफी आक्रोशित है जिसमे कुछ युवाओ का कहना है की गांव में हो रहे भ्रस्टाचार की जाँच होनी चाहिए एवं जो भी इसमें दोषी पाए जाये उन्हें तुरंत बर्खास्त करने के कार्यवाही करनी चाहिए तभी एक साफ सन्देश जायेगा की भ्रस्टाचार कही भी अपनी जड़े नहीं फैला सकता अगर युवा शक्ति एक हो जाये तो इससे कही हद तक लड़ाई लड़ी जा सकती है।

Post Comment